सोलर पैनल कैसे काम करता है? | How does Solar Panel Works ?
आज कल बढ़ते हुए प्रदुषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण पिछले कुछ दसको से पूरी दुनिया सोलर एनर्जी की तरफ आकर्षित हो रही है। जब हम सोलर एनर्जी की बात करते हैं तो सबसे पहला सवाल हमारे मन में आता है की सोलर पैनल क्या होता है, सोलर मॉडल कितने प्रकार के होता है, यह काम कैसे करता है (How does solar panel works) सोलर पैनल लगाते समय किन बातो का ख्याल रखना चाहिए, सोलर पैनल की दिशा क्या होनी चाहिए,
आज हम यहाँ बात करने वाले है, सोलर पैनल कैसे काम करता है (How does solar panel works)?

Post Content
सोलर पैनल कैसे काम करता है? | How does Solar Panel Works ?
सोलर पैनल या फोटो वोल्टेइक में लगी सोलर सेल (Solar Cell) जो की सिलिकॉन जैसे सेमि कंडक्टर मटेरियल (Semi Conductor Material) से बानी होता है, सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करके फोटो वोल्टेइक तकनीक की मदद से बिजली पैदा करती है। (How does solar panel works)
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की फोटो वोल्टाइक तकनीक क्या है और यह काम कैसे करता है (How does solar panel works), तो मैं आपको बता दूँ की फोटो वोल्टाइक तकनीक या फोटो वोल्टाइक सिस्टम एक रिन्यूएबल एनर्जी तकनीक है जो की फोटो वोल्टाइक का उपयोग करके सूरज के प्रकाश को अवशोषित करके बिजली पैदा करती है।
फोटो वोल्टाइक सिस्टम किसी भी व्यक्ति के लिए एक स्थाई विकल्प है जिसमे काफी कम मेंटनेंस की आवयश्कता होती है, जिसका ग्रीन एनर्जी में काफी योगदान है।
एक सोलर मॉडुल में बहुत सारे सोलर सेल लगे होते हैं जो की आपस में बस वायर के द्वारा जुड़े होते हैं जो की एक एल्युमीनियम के फ्रेम में रखा जाता है जिसे सोलर मॉडुल कहते हैं। बहुत सारे सोलर मॉडुल के समूह को सोलर पैनल कहते हैं, इसके साथ की जब बहुत सारे सोलर पैनल को एक साथ जोड़ा जाता है उसे ऐरे कहते हैं।
जब बहुत सारे ऐरे को एक साथ जोड़ा जाता है तो उससे सोलर सिस्टम या फोटो वोल्टाइक सोलर सिस्टम कहते हैं।
जब सूरज की किरणे सोलर मॉडुल पर पड़ती है तो इसके फलस्वरूप सोलर सेल गर्म हो जाता है, गर्म होने के कारण इसके इलेक्ट्रान N Type जंक्शन से P Type जंक्शन की तरफ घूमने लगते है, जिसके फलस्वरूप बिजली उत्पन्न होती है।(How does solar panel works)
ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम और स्टैंड अलोन सोलर सिस्टम क्या होता है

ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम (Grid Connected Solar System)
जब सोलर एनर्जी सिस्टम को किसी ग्रिड से जोड़ दिया जाता है उसे ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम कहते हैं। ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यह है की, जब सोलर सिस्टम आपके घर की एक दिन में आवयश्कता से अधिक बिजली पैदा करती है तो वह बिजली आपके सोलर सिस्टम से जुडी ग्रिड में निर्यात कर देती है।
इसके साथ हीं अगर आपको ज्यादा बिजली की आवयश्कता पड़ती है पर आपका सोलर सिस्टम आपकी आवयश्कता के अनुरूप बिजली पैदा नहीं कर पाती है तो उस आवयश्कता की पूर्ति ग्रिड पूरा कर देती है। इस बिजली के आयत-निर्यात प्रक्रिया का सारा हिसाब किताब नेट मीटरिंग के द्वारा किया जाता है।
स्टैंड अलोन फोटो वोल्टाइक सोलर सिस्टम ( Stand Alone Photovoltaic Solar System)
जब सोलर सिस्टम को किसी भी ग्रिड से नहीं जोड़ा जाता है तो वैसे सोलर सिस्टम को स्टैंड अलोन फोटोवोल्टाइक सोलर सिस्टम कहते है। स्टैंड अलोन सोलर सिस्टम को ग्रिड से ना जोड़ कर एक सोलर बैटरी से जोड़ा जाता है जो की सोलर पैनल से पैदा की हुई (How does solar panel works) बिजली से चार्ज होती है।
यह सोलर बैटरी आपके सोलर पैनल द्वारा पैदा की हुई बिजली को स्टोर कर के रखता है, और जब आपकी आवयश्कता के अनुरूप सोलर पैनल बिजली पैदा नहीं कर पाती है तब ऐसी परिस्थिति में उस स्टोर की हुई बिजली का प्रयोग कर आप अपने उपकरण का प्रयोग कर सकते हैं। स्टैंड-अलोन सोलर सिस्टम का प्रयोग उन क्षेत्रों में किया जाता है जिन्हें ग्रिड से नहीं जोड़ा जा सकता है।
FAQs:
Question: सोलर पैनल कैसे काम करता है ? (How does solar panel works)
Answer: जब सूरज की किरणे सोलर मॉडुल पर पड़ती है तो इसके फलस्वरूप सोलर सेल गर्म हो जाता है, गर्म होने के कारण इसके इलेक्ट्रान N Type जंक्शन से P Type जंक्शन की तरफ घूमने लगते है, जिसके फलस्वरूप बिजली उत्पन्न होती है।
इम्पोर्टेन्ट लिंक (Important Link)
इलेक्ट्रिक बाइक की 5 खुबिया जो बानी आकर्षण का मुख्या कारण।
सोलर एनर्जी का भविष्य क्या है ?
पारदर्शी सोलर पैनल क्या होता है ?
आर्गेनिक सोलर सेल क्या होता है ?
सर्दिओं के लिए अपने सोलर पैनल को तैयार कैसे करे ?
सोलर पैनल का मेंटनेंस कब और कैसे करे ?
डोपिंग (Doping) क्या है और सोलर सेल बनाने में यह कैसे काम करता है ?
क्या आर्टिफीसियल लाइट से सोलर पैनल मॉडल बिजली उत्पन्न कर सकती है ?
क्या बारिश के दिनों में सोलर पैनल काम करती है ?
सोलर मॉडुल खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ?
और भी जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारे YOU TUBE चैनल MS3 Naveen Kumar को सब्सक्राइब करे।
हमारे साथ जुड़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महर्वपूर्ण है, आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताएं।
Leave a Reply